अपने ही क्लीनिक में मिला डॉक्टर का शव, सुसाइड में लिखी थी ये बात

रिपोर्ट-आदर्श त्रिपाठी

हरदोई- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक बीएएमएस डॉक्टर का शव अपनी ही क्लीनिक में संदिग्ध हालात में गोली लगा मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। तलाशी के दौरान मृतक डॉक्टर के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपने ही एक दोस्त को व्यापार में धोखा देना बताया है।

घटनस्थल से कोई असलाह बरामद नहीं होने के बाद पूरे मामले की पुलिस गहराई से जांच में जुटी हुई है। पुलिस मृतक बीएमएस डॉक्टर के पास से बरामद सुसाईड नोट की भी जांच कराने के साथ घटना की असली वजह तलाशने में जुटी है।

हरदोई जिले के पाली कस्बे में आज उस समय सनसनी फैल गई जब कस्बे के प्रतिष्ठित व्यक्ति डॉक्टर भूरे के बीएएमएस बेटे डॉ विवेक दिवाकर का शव उसके ही क्लीनिक में गोली लगा पाया गया। विवेक दिवाकर कस्बे में पाली क्लीनिक चलाते हैं।

उसी क्लीनिक के अंदर उनका गोली लगा शव पाया गया। अपने मकान के निचले हिस्से में क्लीनिक के ऊपरी हिस्से में रहने वाले लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तब नीचे पहुंचे तो वहां डॉक्टर विवेक का गोली लगा हुआ शव पड़ा था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की जब तलाशी ली तो मृतक डॉक्टर की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

कमलेश तिवारी हत्याकांडः “खालसा इन” होटल से मिले ये सुराग, खुल सकते हैं कई राज

जिसमें डॉक्टर ने अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार अपने ही एक दोस्त को बताया है पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में अपने दोस्त द्वारा धोखा देने की बात कहकर आत्महत्या करने की बात लिखी हुई है। पुलिस के मुताबिक वहां से मौके से आत्महत्या में प्रयुक्त होने वाला कोई वेपन न मिलने से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सुसाइड नोट के आधार पर पूरे मामले की जांच के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त असलाह की भी तलाश करने में जुटी हुई है।

LIVE TV