
रिपोर्ट- राहुल कटियार
कानपुर। योगी सरकार चाहे जितने भी जतन कर ले पर कानपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद है , जी हा मामला कानपुर के हरबंस मोहाल थाने का है।
जहाँ पर सिपाही का अपराधी बेटा बउआ यादव और एक सिपाही का भाई अपने 30 से 40 दोस्तो के साथ आये दिन कानपुर के घण्टाघर पर बवाल ,मारपीट और लूटपाट करते रहते है । मना करने पर बवाल करते है पुलिस से भिड़ जाते है पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रहती है ।
ऐसा ही मामला आज थाना हरबंस मोहाल थाना अंतर्गत घण्टाघर पर मामूली विवाद में अपराधी सिपाही का बेटा और सिपाही के भाई ने अपने साथियों के साथ जम कर बवाल काटा , फायरिंग की और थाने में पथराव कर दिया जवाबी कार्यवाही में पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया ।
जारी हुआ UGC NET की परीक्षा की शेड्यूल , जाने परीक्षा की तारीख…
कई थाने का फोर्स मौके पर पहुँच गया और दो बवालियों को हिरासत में लिया गया है । थाना हरबंस मोहाल पुलिस ने दोनों पक्षो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और पहचान कर सभी की धरपकड़ में जुट गई है .