जारी हुआ UGC NET की परीक्षा की शेड्यूल , जाने परीक्षा की तारीख…

छात्रों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हैं. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने दिसंबर और जून महीने में होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. जहां परीक्षा का पूरा शेड्यूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर अपलोड कर दिया गया है. वहीं उम्मीदवार परीक्षा देना चाहते हैं वह परीक्षा का पूरा शेड्यूल के साथ – साथ पैटर्न के बारे में जान लें.

 

 

बतादें की दिसंबर में होनी वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2019 से शुरू हो जाएगी. वहीं रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर, 2019 तय की गई है. वहीं एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे.जून में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन अगले साल 16 मार्च से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चलेंगे. एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाएंगे.

आज ही नाश्ते में बनाएं झारखण्ड की धुस्का रेसिपी, जानें इसे बनाने की विधि

जहां पहले यूजीसी नेट की परीक्षा पहले CBSE की ओर से आयोजित की जाती थी. जिसके बाद इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाने लगा. परीक्षा के लिए कम्प्यूटर बेस्ड पैटर्न का इस्तेमाल किया जाएगा.देखा जाये तो यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आयोजित की जाती है.

उम्र सीमा –

जो उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए नेट की परीक्षा देने जा रहे हैं उनके लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. वहीं जेआरएफ के परीक्षा के देने वालों की उम्र 1.06.2019. तक 30 साल या उससे कम होनी चाहिए. वहीं OBC, SC/ST/PwD/ट्रांसजेंडर और महिलओं को उम्र सीमा में छूट दी गई है.

देखें पेपर पैटर्न –

– परीक्षा में पेपर-1 और पेपर-2 के लिए टोटल 3 घंटे दिए जाएंगे.

– पेपर-1 में 100 अंक के 50 सवाल होंगे.

– पेपर-2 में 200 अंक के 100 सवाल होंगे.

– परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड यानी ऑनलाइन मोड में होगी.

– पेपर-1 और पेपर-2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दी जाएगी.

 

LIVE TV