अनुप्रिया पटेल पर दर्ज केस के विरोध में अपना दल का धरना प्रदर्शन

अनुप्रिया पटेललखनऊ:  अपना दल ने गुरुवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा उनके कार्यकरताओं पर दर्ज मुकदमे के विरोध में आज धरना प्रदर्शन किया .

कार्यकार्ताओं पर दर्ज केस वापस लेने सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगो को लेकर किये गये प्रदर्शन के दौरान राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन ज़िला प्रशासन को सौंपा.

ज्ञापन में दर्ज मुकदमे को राजनीती से प्रेरित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आर के वर्मा ने किया. उन्होंने कहा की पार्टी संसद अनुप्रिया पटेल और कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के उद्देश्य से ही प्रशासन ने मार्ग बदलवाया था.

प्रदेश अध्यक्ष ने राज्यपाल से मामले की जाँच करवाने व दोषिओं के खिलाफ कारवाई की मांग की.इस दौरान प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश शुक्ल और विधि मंच के तेजबली सिंह ने धरने को सम्बोधित किया .

अनुप्रिया पटेल पर दर्ज हुआ था केस

अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पर हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. उनके ऊपर बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रदर्शन करने का आरोप है.

शनिवार को अनुप्रिया पटेल राजधानी पहुंची थीं और बिना अनुमति के कई गाड़ियों के साथ अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया था इससे यातायात बाधित हो गया था. थाना प्रभारी हजरतगंज विजयमल यादव ने अनुप्रिया पटेल के खिलाफ सड़क पर जाम लगान और बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था .

LIVE TV