
नई दिल्ली : दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म ‘मुबारकां’ का एक और पोस्टर गुरुवार को जारी किया गया। इस पोस्टर में सभी कलाकार किसी पार्टी में जाने की तैयारी में नजर आ रहे हैं। साथ ही गुरुवार शाम पांच बजे फिल्म का पहला गाना भी रिलीज किया गया। अर्जुन कपूर ने हाल ही में ट्विटर पर इस गाने का टीजर प्रसंशकों के संग साझा किया था।
ये भी पढ़ें–Movie Review: रिलीज हो गई ट्यूबलाइट, ‘यकीन’ है कि भाईजान आपका दिल जीत लेंगे
फिल्म में अर्जुन कपूर किरदार करण सिंह और चरण सिंह की दोहरी भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनका एक किरदार पगड़ी में होगा वहीं दूसरा बिना पगड़ी के। साथ ही अनिल कपूर भी पगड़ी पहने दिखाई देंगे। फिल्म में अभिनेत्री अथिया शेट्टी और इलियाना डिक्रूज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘मुबारकां’ का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इसका निर्माण सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, अश्विन वर्डे और मुराद खेतान के सिने एक स्टूडियोज ने किया है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
Time to celebrate, time to party. Here it is, #Mubarakan – The Title track just for you! https://t.co/b9pDggt5DP
— arjunk26 (@arjunk26) June 22, 2017