Movie Review: रिलीज हो गई ट्यूबलाइट, ‘यकीन’ है कि भाईजान आपका दिल जीत लेंगे

ट्यूबलाइटफिल्म– ट्यूबलाइट

रेटिंग– 4/5

सर्टिफिकेट– U

अवधि–  2 घंटा 26 मिनट

स्टार कास्ट– सलमान खान, सोहेल खान, ओम पुरी, माटिन रे तंगू, जू जू

डायरेक्टर– कबीर खान

प्रोड्यूसर– सलमा खान, सलमान खान

कहानी– ट्यूबलाइट की कहानी की बात करें तो ये फिल्म भारत- चीन युद्ध के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में कुछ युद्ध के सीन भी देखने को मिलेंगे.. जो जरूर ही दर्शकों को आर्कषित करेगी। काफी कम फिल्मों में भारत- चीन के युद्ध को दर्शया गया है। ये फिल्म दो भाईयों की कहानी है। कहानी है प्यार की.. विश्वास की.. इंतजार की.. और दोस्ती की।

ट्यूबलाइट में दो भाईयों के प्यार को दिखाया गया है। लक्ष्मण (सलमान खान) और भरत (सोहेल खान)। फिल्म की शुरुआत में दोनों के मजबूत रिश्तों को दिखाया गया है। दोनों रील और रियल लाइफ भाईयों की केमिस्ट्री देखने काबिल है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब भारतीय सेना भर्ती के लिए आवेदन निकालती है। सोहेल खान आर्मी में शामिल हो जाते हैं। जिसके बाद की कहानी को जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। भाई के प्रति प्यार के साथ साथ फिल्म में दोस्ती की कहानी भी बुनी गई है। सलमान का किरदार लक्ष्मण अपनी दोस्ती को किसी भी हालात में निभाता है।

एक्‍टिंग– ट्यूबलाइट सलमान खान के लिए देंखे.. यदि आप सलमान खान के फैन हैं तो आप उनको और भी ज्यादा पसंद करने लगेंगे। यदि आप फैन नहीं हैं.. तो पक्के तौर पर इस फिल्म के बाद आप भी सलमान फैन हो जाएंगे। सलमान के अलावा छोटे माटिन और सोहेल खान की जबरदस्त परफॉर्मेंस है।

डायरेक्शन–  फिल्‍म का डायरेक्‍श्‍न बेहतरीन है। बजरंगी भाईजान जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके कबीर खान ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। कबीर की फिल्मों में मुद्दों को कमर्शियल कर काफी अलग एंगल से दिखाया जाता है। इस फिल्म में भी आपको कबीर का अलग अंदाज देखने को मिलेगा। यहां तक की यह भी कहा जा सकता है कि ये कबीर की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है।

म्यूजिक– फिल्‍म के गाने कहानी के मुताबिक सटीक बैठते हैं। रेडियो सॉंग आपको नाचने पर मजबूर कर देगा। फिल्म में संगीत मशहूर संगीतकार प्रीतम ने दिया है।

देखें या नहीं–  न देखने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता। ये फिल्म आपकी ईद में चार चांद लगा देगी।

 

LIVE TV