
अनंत माहेश्वरी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के नए प्रेसिडेंट बनेंगे।
वह एक सितंबर को इस टेक दिग्गज कंपनी की कमान संभालेंगे।
हालांकि उनका आधिकारिक कार्यकाल 1 जनवरी 2017 से शुरू होगा।
इससे पहले अनंत अमेरिकी मल्टिनेशनल कंपनी हनी वेल इंडिया के प्रेसिडेंट थे।
फिलहाल माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के प्रेसिडेंट भाष्कर प्रमाणिक हैं।
अनंत माहेश्वरी का करियर
माइक्रोसॉफ्ट ग्लोबल सेल्स और मार्केटिंग एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट जॉन फिलिप ने उम्मीद जताई है कि अनंत कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
बतौर प्रेसिडेंट अनंत माहेश्वरी माइक्रोसॉफ्ट प्रोडक्ट , सर्विस और सपोर्ट देखेंगे।
साथ ही वह कंपनी को प्रोडक्टिविटी प्लैटफॉर्म पर आगे ले जाने का काम करेंगे।
जॉन ने कहा है कि डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और कंपनी के ग्रोथ में भी अनंत बड़ा रोल अदा करेंगे।
जॉन ने भाष्कर के लिए कहा, पांच साल से उन्होंने लोगों को बतौर लीडर इंस्पायर किया है।
उन्होंने कहा, ग्राहक हो या सरकार, भाष्कर ने सबके साथ जबरदस्त काम किया है।