अधेड़ का शव एक पेड़ से लटकता मिला

पिसावां सीतापुर थानाक्षेत्र के बरगावां गांव के बाहर अधेड़ का शव एक पेड़ से लटकता मिला| मृतक के पुत्र की तहरीर पर गावँ के ही प्रधानपति समेत पांच लोगो पर केस दर्ज, जानकारी के अनुसार गुरूवार को बरगावां बाजार के दौरान गावँ के ही परसादी शराब के नशे में प्रधान पति आनन्द अवस्थी को गाली गलौज कर रहा था| विरोध करने पर दोनों पक्षों में हाथापाई होने लगी, जिसके बाद सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुची लेकिन तबतक परसादी मौके से फरार हो गया था| रातभर गायब रहने पर परिजनों द्वारा परसादी की तलाश करने पर शुक्रवार सुबह गावँ के उत्तरदिशा में कंजी के पेड़ से शव लटकता पाया गया| सुचना पाकर सीओ मिश्रिख एसो पिसावां मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया| थानाध्यक्ष के के मिश्रा ने बताया मृतक के पुत्र की तहरीर पर प्रधानपति समेत पांच लोगो पर योजनाबध्य तरीके से मारपीट व गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर जाँच की जा रही है|

LIVE TV