व्यापारियों से पहले अधिकारियों और नेताओं के यहां पड़ने चाहिए छापे

रिपोर्ट-अक्षय कुमार शर्मा, बहराइच

बहराइच । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष और पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल जिले के संगठन की कार्यकारिणी घोषित करने पहुंचे थे कार्यकारिणी की घोषणा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बनवारी लाल कंछल ने कहा की व्यापारियों से पहले नेताओं और अधिकारियों के यहां छापे पड़ने चाहिए।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापर प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष और पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल बहराइच पहुंचे थे जहाँ उन्होंने संगठन की जिला कार्यसमिति की घोषणा की और व्यापारियों के एकजुट होने की बात कही।

बच्चों की शिक्षा के लिए सारी दौलत दान में दिया भारतवंशी-अमेरिकी

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की समाज में 10 प्रतिशत व्यापारी है 90 प्रतिशत अन्य वर्ग है अगर व्यापारियों के यहाँ छापे डालने है तो पहले छापे अधिकारीयों के यहाँ पड़ने चाहिए।

सरकार द्वारा मिली जमीन पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी में लगाई आग, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

, सांसद ,डीएम , एएसपी , कमिश्नर , डॉक्टर और वकील के यहाँ पहले छापे मारी करनी चाहिए अगर प्रशासन सारे छापे सिर्फ व्यापारी के यहाँ करता है तो हम इसका डटकर विरोध करेंगे और बाज़ारों से अधिकारीयों को खदेड़ देंगे |

LIVE TV