सरकार द्वारा मिली जमीन पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी में लगाई आग, पीड़िता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

रिपोर्ट- अंशुल खैन, बदायूं

बदायूं। यूपी के बदायूं जिले की बिसौली तहसील के गांव नूरपुर नागपुर में लेखपाल व कानूनगो पर एक पट्टा धारक महिला ने जेसीबी से मकान गिराने और झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाया है। झोपड़ी में लगी आग व जेसीबी से तोड़े जा रहे मकान का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़िता का कहना है कि 1984 में नसबन्दी कराने पर पट्टा दिया गया था। पूरे मामले की मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर अधिकारियों पर कारवाई की मांग की है।


पूरा मामला बिसौली तहसील क्षेत्र के गांव नूरपुर नागपुर का है। गांव निवासी दुलारो पत्नी हुलासी को पच्चीस साल पहले नसबंदी कराने पर पट्टा दिया गया था। उसी समय से वह पट्टे पर कब्जा किए हुए है। दुलारो का आरोप है कि बीते कुछ समय से लेखपाल ने गांव के कुछ लोगों से मिलकर पट्टे को बेकब्जा करना चाहता था। इसी को लेकर दुलारो ने बिसौली के न्यायालय में एक वाद भी प्रस्तुत किया जो अभी भी विचाराधीन है। मामल विचारधीन होने के बाद भी तहसील प्रशासन ने पीड़िता का आशियाना उजाड़ दिया। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसने उच्च अधिकारियों से नही शिकायत की लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।

राष्ट्रीय कुश्ती : धनकर और मौसम बने चैम्पियन

पीड़िता दुलरो के अधिवक्ता का कहना है कि 1984 में राज्य सरकार द्वारा एक पट्टा 28-06-1984 जारी किया गया था। इस पट्टे की नकल 24-09-17 को प्राप्त की थी।गांव के कुछ लोग व पूर्व प्रधान पट्टे पर कब्जा करना चाहे थे। इसी के चलते लेखपाल व कानूनगो द्वारा पीड़िता की झोपड़ी गिरकर आग लगा दी। जबकि प्रशासन को ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं था।

जी-20 : मोदी ने अर्थव्यवस्था, आतंकवाद, भगोड़े आर्थिक अपराधियों पर चर्चा की
वहीं पूरे मामले में तहसीलदार का कहना कि तहसील प्रशासन द्वारा कोई भी आग नहीं लगाई गई है। खार की जमीन पर कब्जा कर सरकारी हैंडपंप दीवार से हटवाया गया है। आग लगाने की कार्यवाही की उनके द्वारा की गई है। नसबन्दी के एबज पट्टा मिलने के सवाल पर कहा कि यह आज तक कोई फ्रुफ़ नहीं दे सके हैं।

LIVE TV