मुंबई| एक्टर-फिल्मकार अजय देवगन ने लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ के सेट पर शिल्पा शेट्टी के साथ मजाक किया।
उन्होंने शिल्पा को कॉकरोच से भरा बॉक्स तोहफे में दिया।
आगामी फिल्म ‘शिवाय’ के प्रचार के लिए सेट पर पहुंचे अजय ने कोरियोग्राफर गीता कपूर और शिल्पा को यह अनूठा तोहफा दिया।
वह फिल्मकार अनुराग बसु के साथ इस शो में निर्णायक के तौर पर नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें; अब ये हॉलीवुड सिंगर देंगे इंडिया में Live Performance
हालांकि, शिल्पा को पता नहीं था कि वह उनके साथ मजाक कर रहे हैं।
जब उन्होंने बॉक्स खोला तो वह इतने सारे कॉकरोच देखकर डर गईं।
यह भी पढ़ें; शाहरुख, सलमान और आमिर के बाद अब दीपिका भी उठाएंगी ये कदम
अजय देवगन की शिवाय
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन शो के सेट से एक सूत्र ने कहा, “शिल्पा डर गई थीं। उनके हाव-भाव बदल गए थे। उन्हें इससे उबरने में कुछ वक्त लगा। इसके बाद ही शो की दोबारा शूटिंग शुरू की जा सकी।”
‘शिवाय’ अजय द्वारा निर्देशित और निर्मित है।
वह इसमें अभिनय भी कर रहे हैं।
इसमें वीर दास, सायशा सैगल और एरीका कार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज होगी।