नई दिल्ली। अगस्टा वेस्टलैंड घूसकांड में एक नया खुलासा हुआ है। इस मामले में एक विदेशी महिला का नाम सामने आया है जिसके बारे में बताया जा रहा है कि इस डील को उसने ही पक्का करवाया था। वहीं इसके बाद माना जा रहा है कि अगस्टा डील की हसीना अब कांग्रेस की नींद उड़ाने वाली है। बताया जा रहा है कि इस डील को क्रैक करवाने के लिए अधिकारियों और नेताओं से बातचीत की पूरी जिम्मेदारी इसी हसीना को सौंपी गई थी।
अगस्टा डील की हसीना
अगस्टा डील की हसीना का नाम क्रिस्टीना है। वह लगभग 31 साल की जवान और बेहद खूबसूरत महिला है। जब ये डील हुई तब क्रिस्टीना की उम्र 20 साल थी। वह हेलीकॉप्टर डील में बिचौलिया रहे क्रिश्चियन मिशेल की कंपनी में शेयर होल्डर थी। क्रिस्टीना ने साल 2010 और 2012 में भारत और दुबई के कई चक्कर लगाए।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक जब अगस्टा वेस्टलैंड डील पर मोहर लग रही थी तब रिश्वत का पैसा हैशके और मिशेल के बीच बांटा गया था। वहीं इसको लेकर अब सीबीआई और ईडी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अगस्टा डील की हसीना क्रिस्टीना के भारत आने-जाने और इस डील के बीच क्या रिश्ता है।
जांच में जो अभी तक पाया गया है कि डील के समय 20 साल की क्रिस्टीना सौदेबाजी के बिचौलिए मिशेल की ओर से भारतीय अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करती थीं। वह अगस्ता डील को पक्का करने के लिए दुबई और ज्यूरिख के चक्कर लगाती थीं। अब क्रिस्टीना के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए जांच एजेंसियां दस्तावेज खंगाल रही हैं।
अभी तक की जांच में ये सामने आया है कि डील के समय 20 साल की क्रिस्टीना बिचौलिए मिशेल की ओर से भारतीय अधिकारियों और नेताओं से मुलाकात करती थी। वहीं वह इस डील को क्रैक करवाने के लिए कई बार दुबई और ज्यूरिख भी गई। वहीं जांच एजेंसियां अब अपनी जांच में इस हसीना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए और दस्तावेजों की खाक छान रही हैं।