अखिलेश यादव ने किया फोटो एक्सपो का उद्घाटन, यूपी सरकार पर निशाना

रिपोर्ट- मयूर शुक्ला/लखनऊ

लखनऊ में आज द यूथ फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने 5 वा नेशनल ग्रुप फोटो एग्जीबिशन का आयोजन किया जिसमें फोटो जर्नलिस्ट ने अपनी बेहतरीन फोटोज की प्रदर्शनी लगाई।

वहीं इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं हर साल इस फोटो एग्जिबिशन में आता हूं और अगर हमारी सरकार आई तो फोटो जर्नलिस्टों को यश भारतीय से सम्मानित किया जाएगा।

akhilesh yadav

प्रदेश में रोजगार और बढ़ते अपराध के बारे में सवाल पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार ने दो बार इन्वेस्टर सम्मिट किया है.

लेकिन उससे  प्रदेश को कोई बड़ा फायदा नहीं हुआ जबकि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से छोटे व्यापारियों के व्यापार बंद हो गए सरकारी नौकरी मिलना तो दूर की बात है जिनके पास नौकरी है उनकी भी छीनी जा रही है।

उत्तराखंड में विभागीय बैठकों का दौर लगातार जारी…

अखिलेश ने कहा कि अपराध चरम पर है राजधानी में हत्याएं हो रही हैं व्यापारियों की हत्या हो रही है बेटियों की हत्या हो रही लेकिन सरकार अपराधों पर ब्रेक लगाने में पूरी तरह फेल है।

उन्होंने कहा कि हमने तो उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का सपना देखा था लेकिन मौजूदा सरकार ने प्रदेश के विकास पर रोक लगा दी है और अपराध पहले से बहुत बढ़ गया है।

LIVE TV