18 मार्च को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले संसद का घेराव, यह है मुख्य वजह

हरिद्वार। आगामी 18 मार्च को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत के नेतृत्व में पूरे देश से भारी संख्या में किसान स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराने तुरंत बकाया गन्ना भुगतान किए जाने और किसानों को बिजली मुफ्त उपलब्ध कराए जाने जैसे विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे और संसद का घेराव भी करेंगे यही नहीं इस बार किसानों ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है।

भारतीय किसान यूनियन

किसानों का यह भी आरोप है कि पिछले 7 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कोई कार्य नहीं किए हैं और भाजपा सरकार के राज में किसानों की स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है वहीं किसानों ने चेतावनी दी है कि इस बार के दिल्ली कूच के सामने  पिछली साल का कूच कुछ भी नहीं है इस बार दिल्ली कूच ऐसा होगा कि सरकार सोच भी नहीं सकती है भारी संख्या में किसान दिल्ली पहुंचकर संसद का घेराव करेंगे।

किसान पेंशन बढ़ोत्तरी, गन्ना भुगतान, बिजली बिल माफ़ी समेत कई मांग पूरी न होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसानो ने देश की राजधानी दिल्ली में संसद भवन का घेराव करने की चेतावनी दी है। हरिद्वार के प्रेस क्लब में पत्रकारवार्ता करने पहुंचे यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार किसान विरोधी नीतियां अपना रही है।

 नरेंद्रनगर पालिका रामलीला मैदान में चार दिवसीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ शुभारंभ

जिससे किसानो के सामने कृषि करने में भारी संकट आ खड़ा हुआ है। देश का किसान कर्ज के तले दबा जा रहा है लेकिन सरकार कॉर्पोरेट जगत को फायदा पहुँचाने में लगी है। इस सरकार से आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए देश के कई राज्यों से किसान 18 मार्च को दिल्ली में संसद भवन घेराव करने पहुंचेगे और जब तक उनकी माँगे पूरी नहीं होगी तब तक वो वही डटे रहेंगे।

 

 

LIVE TV