तुर्की में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 500 लोगों को ठगा

तुर्कीलखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तुर्की में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ो रुपये की ठगी के शिकार हुए सैकड़ो लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा काटा। हंगामा कर रहे लोगों द्वारा सीएम आवास पर प्रदर्शन करने के ऐलान पर हरकत में आयी पुलिस ने आनन-फानन में रिपोर्ट दर्ज कर किसी तरह लोगों को शांत कराया।

हंगामा कर रहे लोगों के अनुसार ठगों ने राजधानी के विभूतिखंड इलाके में शानदार ऑफिस खोला। तुर्की की कंपनी में नौकरी का विज्ञापन अखबार में छपवा कर पांच सौ से अधिक युवकों से तीन करोड़ से अधिक रुपये ठग लिए। ठगे गए ज्‍यादातर युवक पूर्वांचल और बिहार के रहने वाले हैं।

यह भी पढें: मथुरा काण्‍ड में आरएसएस नेता का नाम सामने आया

दिल्ली एयरपोर्ट से बैरंग लौटे बेरोजगारों ने बुधवार दोपहर कंपनी के ऑफिस पर ताला लटका देख हंगामा किया। सीएम आवास पर प्रदर्शन के ऐलान पर हरकत में आई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जालसाजों की तलाश शुरू की है। खास बात यह है कि खाते में रुपये जमा कराने के साथ जालसाजों ने बेरोजगारों के पासपोर्ट भी जमा करा लिए थे।

यह भी पढें: सहारनपुर में कम्पनी के मैनेजर से दस लाख रुपये की लूट
एसओ विभूति खंड सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि बिहार के सीवान जिले के गुठनी थाने के गांव बहेलिया निवासी दीपू पांडेय समेत कई युवकों ने सी वर्ल्ड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सुनील सिंह, निदेशक अभिषेक सिंह, रवि, राकेश, जॉनसन, श्वेता व उनके साथियों पर तुर्की में फीडर, वेल्डर, सुपरवाइजर, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन की नौकरी के नाम पर तीन करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

LIVE TV