ज़हरीली शराब से मृतकों का आंकड़ा पहुँचा 16 के पार, छह की हालत अभी भी गंभीर

रिपोर्ट-सैय्यद अबू तलहा/लखनऊ

लगातार जहरीली शराब से मृतकों के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं लगभग 50 लोग लखनऊ के अलग अलग हॉस्पिटलों में भर्ती है जिनका इलाज जारी है अभी तक जहरीली शराब से कुल 16 लोगों की मौत हो गई है और 6 लोगों की हालत क्रिटिकल है जिनका डायलिसिस जारी है.

kacchi sharab

लखनऊ के ट्रामा हॉस्पिटल में लगभग 38 पेशेंट जहरीली शराब वाले भर्ती है और लोहिया अस्पताल में लगभग 10 मरीज भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है देर रात तक अस्पताल में जहरीली शराब के मरीजों का आना जाना लगा रहा पूरे मामले में अभी तक कुल 15 लोगों पर गाज गिर चुकी है.

आइए जानते हैं कि किन अधिकारियों पर जहरीली शराब मामले में गाज गिरी है-

जिला आबकारी अधिकारी एसएन दुबे,सीओ रामनगर पवन गौतम,आबकारी निरीक्षक राम तिरत मौर्य,प्रभारी निरक्षक रामनगर राजेश कुमार,आबकारी हेड कांस्टेबल राममोहन,आबकारी हेड कांस्टेबल संतोष यादव,आबकारी हेड कांस्टेबल सलीम, आबकारी कांस्टेबल अब्दुल कलाम, आबकारी कांस्टेबल दीपक शुक्ला, आबकारी कांस्टेबल विनय सिंह, आबकारी कांस्टेबल रामशब्द चौधरी,आबकारी कांस्टेबल सीता देवी, चौकी इंचार्ज रामनगर महेंद्र सिंह, सिपाही परमात्मा, सिपाही जंग बहादुर गुप्ता निलंबित कर दिए गए हैं.

गाजीपुर में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मामले की मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे है जहरीली शराब से मौतों पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है मृतकों के परिजनों को दो–दो लाख रुपए की मदद का ऐलान किया साथ ही बीमार लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए और अभिकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद से 48 घंटे में पूरे मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है देखने वाली बात होगी की जाँच रिपोर्ट पूरी होने पर और किन अधिकारियों पर गाज गिर सकती है.

LIVE TV