क़ैदी से मिलने आये परिजनों को पुलिस के सामने टप्पेबाजों ने बनाया निशाना, सारा सामान ले हुए फरार
रिपोर्ट-अखिल श्रीवास्तव
रायबरेली: भले ही रायबरेली पुलिस अपनी बेहतर पुलिसिंग के लाख दावे पेश कर रही हो पर पुलिस की लापरवाही का जीता जागता सबूत तो तब सामने आया जब जिला कारागार के गेट के सामने से कैदी से मिलने आए परिजनों से टप्पेबाजों ने घटना को अंजाम दे डाला| इस वाकये ने रायबरेली पुलिसिंग की हवा निकाल कर रख दी।
दरअसल, सलोन थाना क्षेत्र की निवासी हसीना अपने बेटे से मिलने अपनी बेटी गुड्डी के साथ जिला कारागार आयी हुए थी।
कपल ने मजाक में कराया DNA टेस्ट, रिपोर्ट देखकर टूट गया रिश्ता
तभी टप्पेबाज़ों की नज़र हसीना के सामान व पैसो पर पड़ी और टप्पेबाज़ों ने उसको अपना शिकार बना लिया और गाड़ी के डिग्गी में रखा सारा सामान लेकर फरार हो गए| जिसमें पैसों के साथ-साथ जेल में बंद बेटे के सभी जरूरी कागजात भी थे उन्हें भी वो उड़ा ले गए|
अब देखना ये होगा की पुलिस के सामने ही हुई इस घटना को पुलिस किस तरह से सुलझा पाती है और कब तक आरोपियों को पकड़ पाती है|