
Report- LALIT PANDIT
गौतमबुद्धनगर:-जिले में तैनात होमगार्ड के वेतन घोटाले के जलाये गए दस्तावेज मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आज एक और मुख्य आरोपी प्लाटून कमांडर राजीव कुमार को गिरफ्तार किया है दरसल राजीव ने अपने आपको बचाने व शिकायत के बाद कार्यवाही में देरी के चलते दस्तावेजों को जलाया था। वहीं पुलिस के आलाधिकारिओं की माने तो इस मामले में एक सीसीटीवी सामने आया है।
जिसमें इस आरोपी ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाली थी और पूँछताँछ में इसने बताया कि पेट्रोल डालकर दस्तावेज को आग के हवाले किया था। वही आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने पहले ही कार्यवाही करते हुए एडीसी सतीश, 3 प्लाटून कमांडर शैलेन्द्र, मोंटू, और सतबीर सहित तत्कालीन होमगार्ड कमांडेन्ट राज नारायण चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
आपको बता दें बीते 18 नवम्बर की रात ग्रेटर नॉएडा के थाना सूरजपुर स्थित कमांडेंट ऑफिस का ताला तोड़कर मस्टररोल (अटेंडेंस रजिस्टर) को एक बक्से में डालकर आग लगाई गई। बक्से में 2014 से अब तक के मस्टररोल रखे गए थे। कर्मचारी मंगलवार सुबह दफ्तर पहुंचे जिसके बाद इस घटना का पता चला और पुलिस अपनी जाँच में जुट गई थी। पुलिस के आलाधिकारिओं ने आरोपी राजीव कुमार को गिरफ्तारी के एब्ज में 5-5 हजार रुपए का इनाम भी दिया है।
सीसीटीवी में दिख रहा ये शख्स पुलिस की गिरफ्त में खड़ा यह प्लाटून कमांडर राजीव कुमार ही है। दरसल मामला इस प्रकार है कि बीते 17 जुलाई 2019 को होमगार्ड के प्लाटून कमांडर द्वारा एसएसपी गौतम बुध्द नगर को एक प्रार्थना पत्र मिला जिसमे बताया गया कि होमगार्ड की ड्यूटी के सम्बन्ध में फ़र्ज़ी मस्टररोल तैयार कर वेतन निकाल कर सरकार को चुना लगाया जा रहा है।
शिकायत पर के आधार पर एसएसपी गौतम बुद्ध नगर द्वारा छानबीन की गई। लेकिन पुलिस की तरफ से कार्यवाही में सुस्त रवैया देखते हुए इस आरोपी ने उन सभी मस्टररोल जो फर्जी तरीके से तैयार किये थे बीते 18 नवम्बर को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिए। और इस बात जानकारी तब हुई जब सभी अधिकारी सुबह ड्यूटी पर आये और देखा तो हलचल मच गई।
पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर,अब एक मैसेज से दर्ज होगी शिकायत
आपको बता दें कि जिले में तैनात होमगार्डों की ड्यूटी थानों के अलावा ट्रैफिक पुलिस व प्रशासनिक दफ्तरों में लगाई जाती है। इसके लिए उन्हें 600 रुपये प्रतिदिन वेतन दिया जाता है।जाँच मई और जून महीने के 7 थानों व राजकीय कार्यालो की जाँच करवाई गई जिसमे होमगार्डो की ड्यूटी के मस्टर रोल चैक किये गए जिसमे 2 महिने में 114 होमगार्डो का 1327 दिनों का वेतन लगभग 707500 का फ़र्ज़ी मस्टर रोल तैयार कर सरकार को चुना लगाया जा चुका था।