पुलिस ने जारी किया व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर,अब एक मैसेज से दर्ज होगी शिकायत

रिपोर्ट-मिथिलेश द्विवेदी

भदोही : खबर भदोही से है। जिले में पासपोर्ट के वेरिफिकेशन के नाम पर सुविधा शुल्क की मांग करने वालों की खैर नही है। अब इसकी शिकायत के लिए भदोही पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा जिस पर कोई भी आवेदक अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा। यह शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचेगी। एडीजी जोन वाराणसी बृजभूषण ने भदोही के एसपी राम बदन सिंह को व्हाट्सएप हेल्पलाइन जारी करने का निर्देश दिया।

भदोही के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे एडीजी बृज भूषण ने भदोही कोतवाली का निरीक्षण किया और कार्यालयों में साफ सफाई का निर्देश दिया। जनपद के राजनीतिक, समाजिक और व्यापारी वर्ग के लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओ और सुझावों से वे अवगत हुए।

इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने और पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।

स्कूल को परीक्षा केंद्र न बनाने पर प्रबंधक ने निरीक्षक को दी जान से मारने की धमकी!

इसके साथ बच्चो के साथ किये जाने वाले अपराध पर पास्को एक्ट के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाना उनकी प्राथमिकता में हैं इसके लिए एक सेल काम कर रही गई। पिछले डेढ़ माह में ही यहां पांच मामलों के आरोपियों की सजा हुई है।

LIVE TV