
Report – R.B.Dwivedi/Etah
जनपद एटा में विद्युत् विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है, घर के ऊपर से जा रही हाई टेन्शन लाइन से बुजुर्ग के चिपकने से उसकी मौत हो गई आखिर उसकी मौत का जिम्मेदार कौन?
पूरा मामला एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के कुटैना माफी गांव का है. जहाँ घर के ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आने से वृद्ध किसान की मौत हो गयी। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय किसान राजवीर सिंह ने घर की छत पर मूंगफली सुखाने के लिए डाली थी और छत पर भीगे डंडे से वो मूंगफली फैला रहे थे तभी छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से गीला डंडा छू गया।
करंट लगते ही वो गिर पड़े और बेहोश हो गये, गंभीर अवस्था में परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहॉं चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने विद्युत् विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि छत से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गयी लेकिन विधुत अधिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की.
फौजी के परिवार पर दबंगों ने किया हमला, पत्नी से मारपीट कर कपड़े फाड़े
अगर समय रहते ये विधुत अधिकारी उसकी छत्त से हाईटेंशन लाईन को हटा लेते तो निशिचित ही आज उस वृद्ध किसान राजवीर सिंह की मौत ना होती, और वो भी आज हमारे बीच होते। अब देखने की बात होगी कि इन लापरवाह विधुत कर्मियों पर कार्यवाही कब होगी।