रिपोर्ट – अंकित साह
हल्द्वानी : पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 111 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
स्मैक तस्करी का खुलासा करते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि पकड़े गए 3 तस्करों में से दो यूपी के बरेली जिले के रहने वाले हैं।
जबकि एक तस्कर हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र में रहता है। पकड़े गए तस्कर हल्द्वानी में स्कूली बच्चों के साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करते थे।
बदमाशों का कहर : 8 हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती !
पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है। पुलिस अब इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में स्मैक तस्करों के पकड़े जाने के बाद अभी भी पुलिस के हाथ स्मैक तस्करी के गिरोह के सरगनाओं तक नहीं पहुंच पाए हैं।