हरिद्वार में बदला मौसम का मिजाज भारी बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, नगर निगम और प्रशासन के दावों की खुली पोल

रिपोर्टर-संजय पुंडीर

 

 

हरिद्वार : देर रात हरिद्वार में मौसम ने अपना मिजाज बदला और हरिद्वार में मूसलाधार बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई करीब आधा घंटा पड़ी जबरदस्त बरसात और ओलावृष्टि से लोगो के घरों में बर्फ का ढेर जमा हो गया।

इस दौरान हरिद्वार में कई जगह जलभराव भी हुआ हरिद्वार के गली मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया यही नही हरिद्वार के रानीपुर मोड़, रेलवे स्टेशन,ज्वालापुर कटहरा बाजार, कनखल और अन्य कई जगह पर कई वाहन जलभराव में फ़स गए बारिश की वजह से अपना कार्य खत्म कर घर वापस लौट रहे स्थानीय लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़े :ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर तान दी तलवार,  ट्रैफिक पुलिस की बाल-बाल बची जान

भारी बारिश के बाद जगह-जगह पर हुए जलभराव के कारण स्थानीय दुकानों में बारिश का पानी भर गया इस कारण स्थानीय दूकानदारों को भी भारी नुकसान हुआ। जमकर हुई बरसात से शहर भर में हुए जलभराव ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल भी खोल दी है।

ये भी पढ़े : दुराचारियों से तंग किशोरी ने खुद को किया आग के हवाले, नागपुर में ईलाज के दौरान मौत

आज हरिद्वार में भारी बारिश के साथ जमकर ओलो की बरसात हुई देखते ही देखते लोगो के घरों में छतों पर और सड़कों पर भारी बर्फ की चादर बिछ गई अचानक हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से स्थानीय लोग अपने घरों में कैद हो गए।

ये भी पढ़े :आईआईटी रुड़की मेंतीन दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन

वही जो स्थानीय लोग अपना रोजमर्रा के कार्य कर घर वापस लौट रहे थे। उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा स्थानीय लोगो का कहना है कि आज बड़ी जबरदस्त अचानक से बारिश हुई अचानक मोटे मोटे ओले पड़ने शुरू हो गए।

ये भी पढ़े :टोकन जारी होने के बाद भी नहीं बिका धान, किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम

ऐसा लग रहा था कि जैसे हरिद्वार में ना होकर हम कही पहाड़ो में है आज चारो और बर्फ की चादर बिछ गई अचानक हुई बारिश में काफी आनंद आया मगर गरीब आदमी के लिए यह आफत की बारिश थी।

ये भी पढ़े :दिल्ली में आयोजित होगा अयोध्या पर्व,  28 फरवरी को स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन

करीब आधा घंटा ओलावृष्टि हुई है काफी मोठे और बहुत तेज़ी के साथ ओलावृष्टि हुई है। हरिद्वार में अचानक हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

ये भी पढ़े : घर में आसानी से बनाये स्वाद के साथ सेहतमंद मैंगलोरियन वेज बिरयानी…

जहां एक और ओलावृष्टि के कारण हरिद्वार में बर्फ की चादर सी बिछ गई तो वहीं भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव भी देखने को मिला अचानक हुई।

ये भी पढ़े :ये स्पेशल डोसा न सिर्फ़ है टेस्टी, आपकी हेल्थ के लिए है बेस्ट

बरसात ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन के दावों की पोल भी खोल दी अब देखने वाली बात होगी आगे आने वाले बरसात के मौसम मैं होने वाली जलभराव की समस्या के लिए नगर निगम और स्थानीय प्रशासन किस तरह की तैयारियां करता है

LIVE TV