ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर तान दी तलवार,  ट्रैफिक पुलिस की बाल-बाल बची जान

सहारनपुर। सहारनपुर में ट्रैफिक पुलिस का एक अजीबोगरीब ट्रक चालक से सामना हो गया .  दरअसल, जिले में अंबाला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान रोके गए.

ट्रक चालक

एक वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिस की टीम पर तलवार तान दी. गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी समय रहते पीछे हट गया. उसकी जान बच गई . हालांकि आरोपी को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़कर चालान कर दिया.

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक करनाल की ओर से ट्रक लेकर आ रहा था. यहां जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने उसे वाहन चेकिंग के लिए रोका तो उसने गुस्से में आकर तलवार निकाल ली और पुलिसकर्मी पर तान दी.

दुराचारियों से तंग किशोरी ने खुद को किया आग के हवाले, नागपुर में ईलाज के दौरान मौत

उसके तेवर देख वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी भी भागे.  उधर खुद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने लगा. हालांकि बाद में पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

LIVE TV