हरदोई बनेगा बाल वैज्ञानिकों का हब, साइंस बैंक में रखे जाएंगे कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के आईडिया
हरदोई में बाल वैज्ञानिकों का इंस्पायर अवार्ड के तहत चयन किया जा रहा है जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों के हुनर को नेशनल लेवल तक और फिर देश के बाहर ले जाने तक का प्रयास हरदोई का शिक्षा विभाग कर रहा है.
इस बार करीब साढ़े पांच हजार बच्चों के हुनर को आजमाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत इन बच्चों के आइडिया को जिले के अलग-अलग विद्यालयों से मंगाया जा रहा है।
विज्ञान की बात होते ही अब्दुल कलाम का नाम सहसा सामने आ ही जाता है कलाम साहब बच्चों को भारत के भविष्य के रूप में देखते थे.
इसी पर चलते हुए हरदोई का शिक्षा विभाग कक्षा 6 से लेकर 10 तक के बच्चों को बाल वैज्ञानिकों के रूप में देख रहा है जिसको लेकर हरदोई के जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे का कहना है.
इस वर्ष जनपद हरदोई में बाल वैज्ञानिकों का हब बनाने की संकल्पना की गई है इसमें बच्चों के आइडियाज कलेक्ट किए जा रहे हैं कक्षा 6 से लेकर दस तक के बच्चे इसमें शामिल होंगे इन बच्चों के अंदर जो क्रिएटिविटी है और सोचने की क्षमता है.
विज्ञान के क्षेत्र में जो आइडियाज हैं वह सिलेक्टेड आईडियाज हम अपने कंप्यूटर पर फीड करा रहे हैं यह इंस्पायर्ड अवार्ड योजना के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है भारत सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग से पूरे देश में 1 लाख आइडियाज कलेक्ट किए जाते हैं.
और उन बच्चों को सिलेक्शन के बाद 10 हजार रूपए उनके खाते में वजीफे के रूप में डाल दिया जाता है यह आइडिया को क्रियाशील करने के लिए किया जाता है एक मॉडल बनाने के लिए जब बच्चे 10 हजार पाते हैं फिर उन्हें जनपद स्तर पर प्रदर्शनी के रूप में बुलाया जाता है.
वह अपने मॉडल का डेमो पेश करते हैं फिर वहां से प्रदेश स्तर पर और फिर नेशनल स्तर पर उन्हें सिलेक्ट कर भेजा जाता है जब बच्चे नेशनल लेवल पर सिलेक्ट होते हैं तो उनके खाते में 50 हजार रुपए की राशि को डाला जाता है और फिर उसको नेशनल लेवल पर और सुधार करके पेश किया जाता है नेशनल लेवल पर 60 मॉडल चयन किए जाते हैं और उन्हें जो बच्चे सिलेक्ट होते हैं उन्हें जर्मनी और जापान के साथ उन्हें ले जाया जाता है.
उन्हें भारत सरकार की विज्ञान प्रौद्योगिकी की तरफ से विशेष सेवाएं दी जाती हैं जनपद हरदोई में हमारी एक संकल्पना है कि कम से कम साढ़े पांच हज़ार आइडियाज हम लोग अपलोड कर आएंगे इस बार जिसमें 25 सौ आइडियाज अपलोड किए जा चुके हैं अभी जिसकी 31 अगस्त तक डेट है सभी विद्यालयों से पांच-पांच आईडियाज लगाए गए हैं.
मामूली विवाद में पत्नी ने लगा ली खुद को आग, हालत गंभीर
बच्चों को एक अच्छा प्लेटफॉर्म दिए जाने के लिए हम लोग प्रतिबद्ध हैं जो देश के लिए बहुत बड़ा एसेड साबित होगा उत्तर प्रदेश स्तर पर जनपद हरदोई इस समय नंबर वन पर चल रहा है हम नेशनल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना चाहते हैं.
पिछले वर्ष आंध्र प्रदेश का चित्तूर जिला पहले नंबर पर था भारत में जिसने साढ़े 4 हजार आइडिया फीड कर आया था इस बार हरदोई को नंबर वन बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं इस तरीके से हम हरदोई को बाल वैज्ञानिकों का हब बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
हम यहां पर वैज्ञानिकों को बुलाकर सेमिनार और गोष्ठियों कराने का प्रयास कर रहे हैं विज्ञान के प्रति बच्चों में जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है हर विद्यालय में विज्ञान क्लब का हम लोग गठन करने जा रहे हैं यह हम बड़ी सोच पर काम कर रहे हैं।