हरदोई जिला अस्पताल के बाहर कूड़ेदान में मिला बच्चे का शव, सूचना पर पहुंची पुलिस
रिपोर्ट : आदर्श त्रिपाठी/ हरदोई-
यूपी के हरदोई में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. जहां जिला अस्पताल के बाहर कचरे के ढेर में आवारा कुत्ते नवजात के शव को नोचते मिले.
संवेदनहीनता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यह नवजात कहां से आया और किस नर्सिंग होम से लाकर इसे फेंका आ गया है.
फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह तस्वीर है उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के जिला अस्पताल के बाहर कचरे के ढेर की हैं. जहां पर आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि किस तरह से नवजात के शव को कुत्ता खींच कर ले जा रहा है.
दरअसल कचरे के ढेर पर कुत्तों की आपस में लड़ने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तो उन्होंने नवजात को के शव को कुत्तों के द्वारा नोचते हुए और झगड़ते हुए देखा.
इस पर लोगों ने स्थानीय लोगों को बुलाकर कुत्तों को भगाया और मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है.
उन्नाव कांड की पीड़िता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओ ने निकाला कैंडल मार्च
नवजात के शव को कूड़े के ढेर में किसने फेंका यह कहां से लाया गया है किस अस्पताल से इसे लाकर यहां पर फेंका गया है फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है।
भ्रूण हत्या के खिलाफ लगातार प्रशासन सख्त है. लेकिन उसके बावजूद भी नवजात को कूड़े के ढेर पर फेंकने की तस्वीरें सामने आती हैं सबसे बड़ा सवाल यह है कि ऐसी तस्वीरें गाहे-बगाहे सामने आती हैं.
लेकिन फिर भी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती यही वजह है कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली ऐसी तस्वीरें लगातार सामने आती रहती हैं।