हमीरपुर में संदिग्ध हालत में मिला सिपाही का शव, जांच में जुटी पुलिस

REPORT- VINEET TIWARI/HAMIRPUR
यूपी के हमीरपुर जिले के पुलिस महकमे में आज उस समय हडकंप मच गया जब एक सिपाही का शव संदिध अवस्था में श्मशान घाट पर पड़ा मिला . शव के आसपास देशी शराब की खाली बोतले भी पड़ी थी .

सिपाही की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी ने मौके में पहुच कर शव की शिनाख्त करते हुए सिपाही की मौत की जाँच शुरू कर दी है . फिलहाल सिपाही की मौत गर्मी में अधिक शराब पीने के कारण होना मानी जा रही है.

मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय का है जहाँ प्रतापगढ़ निवासी 55 वर्षीय सिपाही धीरेन्द्र बहादुर पुलिस लाइन में तैनात था . कल उसने घर जाने के लिए 5 दिन की छुट्टी ली हुयी थी .लेकिन आज उसका शव यमुना नदी किनारे स्थित शमशान घाट में संदिध अवस्था में पड़ा हुआ मिला. बताया यह भी जा रहा है की सिपाही शराब का लती था और कुछ दिनों से वो बीमार चल रहा था .

गोंडा में युवा कर रहे हॉस्पिटल की मांग, लोगों से साझा कर रहे परेशानियाँ

दोपहर में उसने अधिक शराब पी ली और गर्मी के चलते उसकी मौत हो गयी. फिलहाल पुलिस के आलाधिकारियो ने मौके में पहुच कर सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजते हुए उसके परिजनों को सुचना दे दी है और पुरे मामले की जाँच शुरू कर दी है.

LIVE TV