कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता था गोल्ड, अब बनेगी राजस्थान की विधायक

राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया नई शुरुआत करते हुए मंगलवार को सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई। पूनिया सादुलपुर सीट से विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के मनोज न्यांगली को हराया।

krishna-poonia

कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूनिया को 70020 मत मिले और उन्होंने 18084 मतों से जीत दर्ज की। पूनिया ने दूसरी बार विधायक का चुनाव लड़ा था। पिछले चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

राजस्थान में नहीं चला हिंदुत्व का कार्ड, 30 में से 20 मंत्री हारे

राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 73, बीएसपी ने 6, माकपा ने 2 और छह सीटों पर अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 12 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी चुनाव में जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है।

LIVE TV