
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं। अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचकर उन्होंने तिलोई में बस अड्डे सहित पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अमेठी से पारिवारिक रिश्तों की दुहाई देने वालों ने यहां के विकास से जुड़े मुद्दों को संसद में नहीं उठाया।

स्मृति ईरानी ने कहा, अमेठी कई सालों तक तमाम समस्याओं से जूझती रही, लेकिन जिसको उसने चुनकर सदन में भेजा, वो चुपचाप बैठे रहते थे और जनता यहां सोचती थी कि आखिर हमारी बातें कब सदन में उठेगी। उन्होंने कहा कि अमेठी से रिश्तों की दुहाई तो लगातार दी जाती रही, लेकिन यहां के लोगों की बात और उनकी परेशानियां सदन में कभी नहीं उठाई गई।
स्मृति ईरानी ने आग कहा कि नौ महीने के अंदर तिलोई में एक भव्य बस अड्डा बनकर तैयार हो गया है. तिलोई में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और एक बड़ा ऑक्सीजन प्लांट भी यहां स्थापित हुआ है। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री ने तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वास्थ्य मेले का भी उद्घाटन किया और मरीजों से मिलकर चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली थी।