स्टिंग प्रकरण को लेकर किसान कांग्रेस का सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना ,जेल भरो आंदोलन की दी चेतावनी

रिपोर्टसंजय पुंडीर

हरिद्वार।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज करने के बाद उनके समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्सा भड़क गया है उत्तराखंड किसान कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया और राज्य सरकार पर द्वेष की भावना के तहत झूठा फंसाने के आरोप लगाए यही नही इन प्रदर्शनकारियों ने जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी।

उत्तराखंड

इस दौरान किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि सीबीआई केन्द्र भाजपा सरकार के दबाव में काम कर रही है भाजपा के दबाव में आकर सीबीआई ने हरीश रावत को झूठा फंसाया है उन्होंने ये भी कहा कि स्टिंग प्रकरण में जिन विधायकों का हाथ है आज वो सब भाजपा में शामिल है इस मामले में हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा का नाम सामने आया है जबकि हरीश रावत निर्दोष है। शालिग्राम क्यों रखा जाता है तुलसी के चरणों में, भगवान विष्णु से है गहरा नाता

हरिद्वार जिला पंचायत के कार्यकारी अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि हरीश रावत को झूठा फंसाया गया है कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा है साथ ही चेतावनी भी दी है कि यदि सीबीआई द्वारा हरीश रावत की गिरफ्तारी की गई तो प्रदेश के तमाम कार्यकर्ता भी इतनी बड़ी संख्या में अपनी गिरफ्तारी देंगे कि जेल छोटी पड़ जाएगी और  सरकार को डीएम तथा एसएसपी कार्यालय भरने पड़ेंगे।

वहीं कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगरपालिका चेयरमैन  महाराज सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि हरीश रावत एक निर्भीक नेता है भी नहीं हरीश रावत देश और प्रदेश के लिए कुछ भी करने की क्षमता रखते हैं स्टिंग प्रकरण में हरीश रावत को जानबूझकर पर लाया जा रहा है यहां तक कि मंत्री हरक सिंह रावत भी कह चुके हैं कि हरीश रावत ने मेरा कोई खेत नहीं खोदा है सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने वाली संस्था है और हमें न्यायपालिका में पूर्ण विश्वास है।

हरीश रावत पर सीबीआई द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है आज भी भारी संख्या में किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर मुकदमा दर्ज होने के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी अब देखने वाली बात हुई है होगी कि इस लगातार हो रहे प्रदर्शनों के बाद हरीश रावत को कितनी राहत मिलती है।

 

 

LIVE TV