जानिए क्यों बॉलीवुड के स्टार्स हैं अंधविश्वासी…

अंधविश्वासी केवल बॉलीवुड वाले ही नहीं होते हैं, दुनिया भर में हर क्षेत्र के ज्यादातर लोग अंधविश्वास करते हैं। ये बात और है कि बॉलीवुड वालों के किस्से ज्यादा प्रचलन में आ जाते हैं क्योंकि उनके बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

बॉलीवुड स्टार्स के अंधविश्वास

अमिताभ बच्चन का अंधविश्वास
बात शुरू करते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन से। दो-चार छोटे-मोटे अंधविश्वास बिग बी करते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम का लाइव मैच वे नहीं देखते। उनका मानना है कि यदि वे ऐसा करते हैं तो इससे भारतीय टीम हार जाती है। उनका परिवार एक ओर मैच देखता रहता है और बिग बी दूसरे रूम में बैठ जाते हैं और स्कोर पूछते रहते हैं।

अमिताभ बच्चन का अंधविश्वास
एक दौर ऐसा भी आया था जब अमिताभ बेरोजगार हो गए थे और आर्थिक संकटों का घेरे ने मुश्किल और बढ़ा दी। बिग बी ने ज्योतिष और पंडितों की सलाह पर कुछ अंगुठियां पहनी और उनकी स्थिति में परिवर्तन आया। इसके बाद से उनका यकीन इन अंगुठियों पर बढ़ गया। उन्हें दोनों हाथों में दो घड़ियां पहने भी देखा गया। ये भी उनका टोटका था। पूछने पर वे कहते कि एक हाथ में वे अभिषेक के लिए घड़ी पहनते हैं।

आमिर खान का अंधविश्वास

आमिर खान की कुछ फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होकर सुपरहिट क्या हुई, परफेक्शनिस्ट खान को लगने लगा कि क्रिसमस उनकी रिलीज के लिए एकदम परफेक्ट है। लिहाजा वे अपनी बड़ी फिल्मों को क्रिसमस के आसपास ही रिलीज करने की कोशिश में रहते हैं। 

शाहरुख खान का अंधविश्वास

ट्रिपल फाइव यानी 555 नंबर को कई लोग अपने लिए लकी मानते हैं। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी इसे अपने लिए भाग्यशाली मानते हैं। शाहरुख की ज्यादातर कार पर ये नंबर मिलेगा। कहा जाता है कि शाहरुख के फोन/मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक भी 555 होते हैं। ये नंबर उनके सहयोगी स्टाफ के मोबाइल नंबर भी मिलेगा।
अंधविश्वास

सलमान खान का अंधविश्वास

सलमान खान का करियर जब ठीक नहीं चल रहा था तब पिता सलीम खान ने उन्हें एक ब्रेसलेट दिया जिसमें फिरोजा रंग का एक पत्थर लगा हुआ है। सलमान ने इधर ब्रेसलेट पहना और उधर फिल्में हिट होने लगी। इसके बाद उन्होंने इसे हाथ से नहीं उतारा। बाद में तो यह फैशन बन गया और देश भर में सलमान के प्रशंसकों की कलाई पर यह ब्रेसलेट नजर आने लगा।

अक्षय कुमार का अंधविश्वास

अक्षय कुमार का अंधविश्वास थोड़ा अजीब है। फिल्म रिलीज होने के पहले सभी कलाकार घबराने लगते हैं। अक्षय ऐसे समय भारत से बाहर चले जाते हैं। उनका मानना है कि भारत में वे फिल्म के प्रदर्शित होने के समय मौजूद रहते हैं तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमजोर व्यवसाय करती है। पता नहीं इन दिनों अक्की इसका पालन कर रहे हैं या नहीं, क्योंकि हाल ही में उनकी कई फिल्में असफल रही हैं।  
बिपाशा बसु का अंधविश्वास
बिपाशा बसु ने कई हॉरर फिल्मों में काम किया है जो अंधविश्वास पर ही आधारित होती हैं। लगता है कि इन फिल्मों का असर बिप्स पर भी पड़ गया है। हर शनिवार वे नींबू-मिर्ची खरीद कार में लटका देती हैं। उनका मानना है कि इससे बुरी नजरें दूर रहती हैं। वैसे बिप्स बताती हैं कि यह टोटका वे अपनी मां के कहने पर करती हैं।

विद्या बालन का अंधविश्वास

विद्या बालन हमेशा पाकिस्तान में बना एक खास कंपनी का काजल ही उपयोग में लाती हैं। उनका मानना है कि वो काजल उनके लिए ‘लकी’ है। साथ ही वे कोशिश करती हैं कि हर फिल्म में लाल रंग की ड्रेस जरूर पहने।
करीना कपूर और सैफ अली खान का अंधविश्वास
 करीना कपूर और सैफ अली खान का अंधविश्वास
करीना कपूर 
करीना कपूर 21 सितंबर को पैदा हुई हैं। इसलिए नंबर तीन को वे सौभाग्य लाने वाला मानती हैं। उनकी कार के नंबर का जोड़ तीन आता है। मोबाइल और उनसे जुड़े हर नंबर को जोड़ो तो योग तीन ही होता है। 

सैफ अली खान

बेगम करीना तीन नंबर को अपने लिए लकी मानती हैं तो मियां सैफ अली खान 7 नंबर के दीवाने हैं क्योंकि 16 तारीख को वे इस दुनिया में आए। उनसे जुड़ा हर नंबर का जोड़ सात होता है। संभव है कि इस बात को लेकर दोनों में खटपट भी होती हो।
LIVE TV