Report – Ravi Pandey/Sonbhadra
सोनभद्र में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कितना लाभ मिल इसकी नजीर जिला संयुक्त अस्पताल में देखने को मिला। मामला जिला अस्पताल का है जहाँ अपनी बेटी का इलाज कराने आये व्यक्ति ने बताया कि पिछले 11 दिन से वह बेटी के पैर का इलाज कराने के लिए आया हुआ अभी तक उससे 11 हजार 500 रुपये डॉक्टरों द्वारा दवा के नाम पर लिया गया है, जबकि उसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है।
इस मामले पर मुख्य चिकित्साधीक्षक ने कहा कि अभी मेरे संज्ञान में यह बात आई है जिसकी जांच के लिए सीएमएस को कहा है। अगर आयुष्मान भारत का कार्ड बना हुआ है और उससे पैसा लिया गया है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीब तबके के लोगो को बेहतर स्वाथ्य सेवा दिलाने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू किया। जिसके अंतर्गत 5 लाख रुपये तक कोई भी व्यक्ति सरकारी या गैर सरकारी, सरकार द्वारा नामित अस्पतालों में इलाज करा सकता है।
प्रधानमंत्री की सोच को नीति आयोग द्वारा अति पिछड़े जिले में नामित सोनभद्र जिले में लाभार्थियो को इसका लाभ नही मिल रहा है। यहां जिला अस्पताल में भर्ती एक आयुष्मान भारत के पात्र व्यक्ति को लाभ नही मिल रहा है ।जबकि उससे 11 हजार 500 रुपये जिला अस्पताल के स्टाफ द्वारा लिया जा चुका है।
रायबरेली के मुंशीगंज में निर्माणाधीन ढाबे में डबल मर्डर से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
जिला अस्पताल में अपनी बेटी कराने विंढमगंज थाना इलाके के हथवानी गांव से आये व्यक्ति ने बताया कि पिछले 11 दिन से वह बेटी के पैर का इलाज कराने के लिए आया हुआ अभी तक उससे 11 हजार 500 रुपये डॉक्टरों द्वारा दवा के नाम पर लिया गया है जबकि उसका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है।
इस मामले पर मुख्य चिकित्साधीक्षक ने कहा कि अभी मेरे संज्ञान में यह बात आई है जिसकी जांच के लिए सीएमएस को कहा है। अगर आयुष्मान भारत का कार्ड बना हुआ है और उससे पैसा लिया गया है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।