इंडिगो विमान में सैमसंग नोट 2 की बैटरी में लगी आग
नई दिल्ली। सैमसंग के यूजर्स के लिए चौका देने वाली खबर। अगर आप सैमसंग नोट-2 के यूजर हैं, तो सतर्क हो जाएं। एक बार फिर सैमसंग के फोन में विस्फोट हुआ है। अच्छी बात ये है कि इस विस्फोट से किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। दरअसल चेन्नई एयरपोर्ट पर हवाई जहाज लैंड होने वाला था तभी एक यात्री के सैमसंग नोट-2 फोन में आग लग गई। डीजीसीए ने सैमसंग के अधिकारियों को इस सिलसिले में समन किया है।
हादसे के वक्त इंडिगो का यह जहाज सिंगापुर से चेन्नई आ रही थी और इसमें 175 यात्री सवार थे डीजीसीए की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सैमसंग का यह फोन प्लेन के ओवरहेड बिन में रखा था। तभी जहाज के क्रू ने देखा कि ओवरहेड बिन से धुआं निकल रहा है। उसे खोलकर देखा गया तो पता चला कि वहां रखे सैमसंग के फोन से धुआं निकल रहा था निकल रहा था। समय रहते आग को बुझा दिया गया।
बाद में विमान की चेन्नई एयरपोर्ट पर सामान्य लैंडिग हुई। इंडिगो ने यात्रियों की सजगता और उनके सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। सैमसंग के अधिकारियों ने इस घटना के बाद जांच करने का आश्वासन दिया है।