सैफ की बेटी सारा ने सभी को नजरें टिकाने पर किया मजबूर, कराया पहला जबरदस्‍त फोटोशूट

सारामुंबई। सैफ की बेटी और करीना कपूर की सौतेली बेटी सारा अली खान ने शुक्रवार को अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन में अपने ड्रेसिंग सेंस से सभी को नजरें टिकाने पर मजबूर कर दिया। इस फैशन शो में सारा अली खान ने झिरीदार और कांच के लगे टुकड़ों के भारी भरकम टॉप के साथ ​प्रिंटेड ब्राइट पिक कलर का लहंगा पहना था।

अमृता के साथ पहुंची सारा

  • साथ ही उनकी मम्मी अमृता सिंह क्रीम और गोल्डन कलर के शूट में नजर आईं। इस फैशन शो में सारा अली अपनी मम्मी अमृता सिंह के साथ नजर आईं। इस शो में केवल मां—बेटी की जोड़ी नहीं बल्कि और अनेक बॉलीवुड हस्तियां भी मौजूद थीं।
  • आपको बता दें कि इस शो में श्वेता अपनी मां जया बच्चन के साथ फ्रंट शीट पर बैठी नजर आईं वहीं बॉलीवुड की उभरती स्टार दिशा पाटनी भी मौजूद थीं। अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड की स्टाइल आइकन सोनम कपूर इस शो की शो—टॉपर थीं।
  • पिछले कुछ समय से सारा अली अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर लगातार सुर्खियों में बनीं हुई हैं। सारा जहां भी जाती है अपने फैशन सेंस से सभी को अटरेक्ट करती नजर आ रही हैं। मीडिया रिेपोर्ट्स के मुताबिक, सारा अली खान बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ‘केदारनाथ’ में सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट अपना डेब्यू करने वाली हैं।

 

#saraalikhan once again prove that she is breathtaking

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhans) on

 

#saraalikhan

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhans) on

 

 

#MotherDaughter duo, #AmritaSingh and #SaraAliKhan looked stunning

A post shared by HELLO! India (@hellomagindia) on

LIVE TV