सेलिब्रेटी ट्रेनर बोलीं, ‘बॉलीवुड अभिनेत्रियां खुद को फिट रखने के लिए देती हैं चुनौती’

पुरोहित ने बताया कि ये सभी बहुत ही ज्यादा समर्पित हैं. ये फिटनेस को समग्र रूप से देखती हैं. वे मजबूत बनना चाहती हैं. वे खुद को आगे बढ़कर चुनौती देना चाहती हैं.

सेलिब्रेटी ट्रेनर बोलीं, 'बॉलीवुड अभिनेत्रियां खुद को फिट रखने के लिए देती हैं चुनौती'

सेलिब्रिटी ट्रेनर नम्रता पुरोहित का कहना है कि करीना कपूर खान, सारा अली खान और सोनाक्षी सिन्हा समेत बॉलीवुड अभिनेत्रियां खुद को आकर्षक लुक से परे आगे ले जाकर फिटनेस के लक्ष्य के लिए चुनौती देना चाहती हैं. नम्रता के पास क्लाइंट्स की काफी लंबी लिस्ट हैं जिनमें करीना, सारा, जाह्न्वी कपूर, सोनाक्षी और मलाइका अरोड़ा भी शामिल हैं. नम्रता ने कहा कि अब इन कलाकारों ने फिटनेस को समग्र रूप से देखना शुरू कर दिया है.

जानिए अब UAE से मिला पर्यटकों को बड़ा तोहफा, ट्रैवल करने पर मिलेगी फ्री सुविधा…

पुरोहित ने बताया कि ये सभी बहुत ही ज्यादा समर्पित हैं. ये फिटनेस को समग्र रूप से देखती हैं. वे मजबूत बनना चाहती हैं. वे खुद को आगे बढ़कर चुनौती देना चाहती हैं. उन्होंने यह भी कहा, ‘वे खुद को सीमित नहीं रखना चाहती हैं कि ‘मैं अच्छी दिख रही हूं और यह काफी है.’ वे खुद को इससे परे ले जाना चाहती हैं और यह देखना प्रेरणादायक है कि वे बिजी वर्क शेड्यूल के बावजूद खुद को किस तरह चुनौती देती हैं.’

https://www.instagram.com/p/ByH49i6BDJN/?utm_source=ig_embed

आनंद कुमार ने ‘सुपर 30’ की असली कहानी बताते हुए कहा, कि छोटे शहरों में केकड़े जैसी मानसिकता

पुरोहित का ऐसा मानना है कि फिटनेस की परिभाषा बदल गई है. पुरोहित का कहना है कि लोग अब फिटनेस को केवल आप कैसे दिखते हैं इसके आधार पर ही नहीं देखते, बल्कि इससे भी जोड़कर देखते हैं कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं. लोग अब फिटनेस को शक्ति, संतुलन और स्थिरता से जोड़कर देखते हैं. नम्रता ने यह भी कहा कि लोग अब दुबले और फिट में भी अंतर समझ चुके हैं.

LIVE TV