विवियन और अविनाश के बाद ‘बेहद’ का ये एक्टर भी ले रहा डिवोर्स
मुंबई। छोटा पर्दा हो या बड़ा पर्दा इन दिनों सेलिब्रिटीज की जिंदगी में डिवोर्स एक ट्रेंड जैसा होता जा रहा है। बीते कुछ समय से बडे पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के कई सितारे अपने अपने पार्टनर से अलग होने की वजह से ही सुर्खियों में रहे र्हैं।
पहले विवियन डिसेना और वाहबिज उसके बाद अविनाश सचदेव और शामली देसाई के बीच आई दूरियां सुर्खियों में थी। अब छोटे पर्दे के एक और एक्टर डिवोर्स की खबरों की वजह से चर्चा में आ गए हैं।
यह भी पढ़ें: देखें: संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का एक्शन वाला ट्रेलर
सोनी चैनल के फेमस शो ‘बेहद’ में समय उर्फ राजीव का किरदार निभा चुके पियूष सचदेव सुर्खियों में हैं। खबरों के मुताबिक, पियूष जल्द ही अपनी पत्नी आकांक्षा से डिवोर्स लेने जा रहे हैं। वह अपनी पत्नी आकांक्षा से अब अलग हो चुके हैं। डिवोर्स की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस-11 में लगेगा ‘पड़ोसी घर’, कॉन्सेप्ट लीक!
खबरें हैं कि पियूष किसी लड़की के कारण अपनी पत्नी आकांक्षा को डिवोर्स दे रहे हैं। यही वजह थी कि कुछ समय पहले उनकी पत्नी को पैनिक अटैक भी आ चुका है। हालांकि पियूष ने इन खबरों को सिरे से नकारा है।
‘बेहद’ के अलावा पियूष जी टीवी के शो ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ में भी नजर आ चुके हैं। बेहद में पियूष निगेटिव किरदार में नजर आए थे। कुछ एपिसोड पहले ही बेहद से पियूष के किरदार का अंत हुआ है।
https://youtu.be/dFG4r5nPzSc?t=1