देखें: संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का एक्शन वाला ट्रेलर

भूमि का ट्रेलरमुंबई। फिल्‍म भूमि का ट्रेलर लॉन्‍च हुआ है। इससे पहले फिल्‍म के दो पोस्‍टर और एक टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च हो चुके हैं। भूमि के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर लॉन्‍च किया गया है।

ट्रेलर में जबरदस्‍त एक्शन नजर आया है। ट्रेलर की शुरुआत संजय दत्‍त से हुई है। इसमें संजय दत्‍त, अदिति राव हैदरी, सिद्धात गुप्‍ता और शरद केलकर नजर आए हैं।

संजय दत्‍त के फैंस ही नहीं हर किसी को भूमि के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। जेल से बाहर आने के बाद भूमि संजय दत्‍त की प‍हली फिल्‍म है। फिल्‍म के ट्रेलर लॉन्‍च से एक दिन पहले इसका नया पोस्‍टर लॉन्‍च किया गया था।

फिल्‍म के नए पोस्टर के बाद दो मुख्‍य किरदारों का खुलासा हुआ था। जहां शुरुआती पोस्‍टर में केवल संजू बाबा दिखे थे वहीं दूसरे पोस्‍टर में अदिति राव हैदरी और संजय दत्‍त दोनों नजर आए थे।

फिल्‍म भूमि में संजय अदिति के पिता के किरदार में नजर आएंगे। दूसरे पोस्‍टर को शेयर करते हुए अदिति ने कैपशन में संजय और अपने किरदार के बीच के रिश्‍ते को बखूबी बताया था।

यह भी पढ़ें:  प्रत्‍यूशा के बर्थडे पर काम्‍या ने शेयर किया इमोशनल मैसेज

अदिति ने कैप्‍शन के जरिए संजय को अपने किरदार का बाबा, रक्षक, दोस्‍त और सबकुछ बताया था।

24 जुलाई को फिल्‍म भूमि की पहली झलक सामने आई थी अब इसका ट्रेलर भी आ गया है। सबसे पहले भूमि का टीजर पोस्‍टर लॉन्‍च हुआ था।

टीजर पोस्‍टर में संजय दत्‍त का साइड फेस नजर आया था। उसके बाद आए पोस्‍टर में संजय का पूरा चेहरा नजर आया था।

यह भी पढ़ें:  बिग बॉस-11 में लगेगा ‘पड़ोसी घर’, कॉन्‍सेप्‍ट लीक!

फिल्‍म भूमि का डायरेक्‍शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्‍म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्‍म में संजय दत्‍त और अदिति राव हैदरी के अलावा सि‍द्धांत गुप्‍ता मुख्‍य किरदार में नजर आएंगे।

सिद्धांत इससे पहले जी टीवी के शो ‘टशन-ए-इश्‍क’ से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं।

 

 

LIVE TV