सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में महाराष्ट्र सीएम के तेवर सख्त, कहा न बनाएं झगड़ा

सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले पर राजनीति न की जाए। मुंबई पुलिस अक्षम नहीं है। मामले को लेकर कोई भी महाराष्ट्र और बिहार के बीच विवाद कराने के रूप में उपयोग न करे।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर किसी के पास कोई भी सबूत है तो वह उसे हमारे पास लाकर दे सकता है। दोषियों से पूछताछ कर उन्हें सजा दी जाएगी। आपको बता दें कि सुशांत की आत्महत्या मामले को लेकर बिहार सरकार और परिजनों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की थी जिसमें रिया चक्रवर्ती मामले में महाराष्ट्र सरकार ने अपना पक्ष बिना सुने फैसला न करने की अपील की थी। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल के सचिव सचिन पाटिल की ओर से मीडिया को दी गयी। वहीं मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस भी दर्ज किया है।

LIVE TV