सुशांत सिंह मामले पर भड़के शेखर समुन कहा, ये केस बिहार चुनाव में नंबर एक मुद्दा का बन रहा है

दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 महीने पूरे होने वाले है पर अभी तक एक्टर की मौत का सच सामने नही आ पाया है। केस की जांच कर रही देश की तीन बड़ी जांच ऐसंजसिया अभी तक किसी नतीजे पर नही पहुचीं हैं। एक्टर की मौत के पहले दिन से उसे हत्या करार देने वाले और मामले की सीबीआई जांच मांगने वाले शेखर सुमर ने हाली में  ट्वीट कर अपनी नराजगी जताई है।

ट्वीट में शेखर ने लिखा , कितने शर्म की बात है कि सुशांत का मामला बिहार चुनावों में नंबर एक चुनावी मुद्दे के रूप में इस्तेमाल होने जा रहा है। बहुत पहले से ही यह भविष्यवाणी की जा रही थी कि उनकी मृत्यु को चुनाव तक जीवित रखा जा सकता है और देखना कि चुनाव के बाद यह कैसे पूरी तरह से गायब हो जाएगा।’

‘अभी सुशांत की चर्चा अचानकर हर न्यूज चैनल से गायब क्यों हो गई? हम एक जवाब मांगते हैं। कहां गए इतने सारे लोग जिन्हें शक के दायरे में जबरदस्ती लाया गया था? ड्रग मामले की जांच भी फुस्स पटाखा हो गया। सब छलावा है। मक्कारी की इंतहा है।’

LIVE TV