सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी, संभाला NHRC अध्यक्ष का पद

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने आज यानी बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है। आपको बता दें कि बीते दिन रिटायर जस्टिस को इस पद के लिए नियुक्त किया गया था। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय नियुक्ति समिति ने इनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी थी। गौरतलब है कि इससे पूर्व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तू थे। वह पिछले साल दिसंबर में इसके अध्यक्ष पद से रिटायर हो गए थे तब से इस पद को संभालने के लिए कोई नहीं था।

रिटायर जस्टिस की नियुक्ति से पहले तीन पूर्व मुख्य न्यायाधीशों को भी शॉर्टलिस्ट किया गया था लेकिन समिति ने जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा का नाम ज्यादा प्रभावी समझा। यदि बात करें रिटायर जस्टिस की नियुक्ति करने वाली चयन समीति की तो इसमें प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल थे। अपनी नियुक्ति के बाद रिटायर जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा ने पदभार संभाला वहीं जिम्मेदारियों को संभालना शुरु कर दिया है।

LIVE TV