
रिपोर्ट:- अनुज कौशिक
जालौनः सूबे के मुख्यमंत्री गौ संरक्षण के लिए समूचे उत्तर प्रदेश में गांव स्तर पर गौशाला बनाने के लगातार निर्देश दे रहे और उनके संरक्षण के लिए अरबों रुपए खर्च कर गौशाला का निर्माण कराकर अन्ना जानवरों की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन बुंदेलखंड के जालौन में यह समस्या विकराल होती जा रही गई और आवारा जानवर किसानों की फसलों को नष्ट करने में लगे है। इसी से परेशान होकर किसानों ने आवारा जानवरों को सरकारी स्कूल में बंद कर दिया।
मामला जालौन के क्योलारी गांव का है, जहां किसानों ने आवारा गायों से परेशान होकर उन्हें क्योलारी गांव के प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया। किसान इन जानवरों से कई वर्षों से परेशान है और इनकी समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है।
जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ कई बार जिलाधिकारी को निर्देश दे चुके है ग्राम पंचायतों में गौशाला बनवाये लेकिन अभी तक इस गांव में गौशाला न बनने से किसान अपनी फसल को रात भर खेत में रहकर बचाते है। अगर जिस दिन वह अपने खेत की फसल की रखवाली नहीं कर पाते है तो आवारा जानवर रातों-रात उनकी फसल को नष्ट कर देते है।
बच्ची चुरा ले गया बाबा के भेष में आया युवक, इलाके में हड़कंप
इसी से परेशान किसानों ने आज सरकारी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में आवारा जानवरों को स्कूल में बंद करना शुरू कर दिया। स्कूल पढ़ने आये बच्चों और और पढ़ाने गए शिक्षक बाहर इस बात का इंतजार करते नजर आए कि कोई इन्हें बाहर निकाले तो शिक्षण कार्य प्रारंभ हो सके। किसानों का।कहना कि इन जानवरों से वह परेशान है।