Report:- Ritik dwivedi
पीलीभीत- अभी तक इसे सिर्फ अफवाह ही माना जा रहा था लेकिन बीती रात बिलसंडा में बाबा के भेष में आए युवक ने एक बच्ची को चोरी कर इसे सच साबित कर दिया है। बच्ची चोरी होने के बाद हड़कंप मच गया है एसपी मनोज सोनकर ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की उन्होंने शीघ्र ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव बमरौली की है।
सर्वेश कुमार की पत्नी गीता देवी ने बताया की उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री जावित्री लंबे अरसे से बीमार रहती थी वह सूखा रोग से ग्रस्त थी गत दिवस करीब 10:00 बजे बच्ची की दवा लेने वह बिलसंडा अस्पताल गई थी उसने बताया कि वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था तब वह अस्पताल से निकलकर खेतों की तरफ शौच करने चली गई।
गीता ने बताया कि उसने अपनी बच्ची को समीप की घास पर लिटा दिया इसी बीच एक बाबा के भेष में आया युवक उसकी बच्ची को उठा ले गया जब तक वह दौड़ी तब तक वह कथित बाबा बच्ची को लेकर खेतों में होता हुआ भाग गया उसने बताया कि काफी दूर तक उसका पीछा किया उसके बाद वह बेहोश हो गई चीख-पुकार पर काफी लोग एकत्र हो गए आसपास के खेतों में भी तलाश की गई।
लेकिन कोई नहीं मिला तब देर शाम बिलसंडा थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई जिस पर पुलिस हरकत में आई और बिलसंडा कोतवाल ने पुलिस फोर्स के साथ आसपास के खेतों में कांबिंग कर उसकी तलाश की।
हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , एक युवक गंभीर रूप से घायल…
लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से एसपी मनोज सोनकर भी पहुंच गए और उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार से पूछताछ की एसपी ने बिलसंडा कोतवाल को शीघ्र ही घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं एसपी का कहना है कि बच्ची की बरामदगी के लिए कई टीमों को लगाया गया है शीघ्र ही सफलता मिलेगी उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।