
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (बुधवार) को 5, कालिदास मार्ग पर स्थित सरकारी बंगले में प्रवेश करेंगे। सीएम योगी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर पार्टी पदाधिकारियों को फलाहार के लिए बुलाया है। यह कार्यक्रम तय समय के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे नवरात्र पूजन के बाद किया जाएगा।
इससे पहले दोपहर तीन बजे सीएम योगी लखनऊ में होने वाले योग महोत्सव में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास में शिफ्ट होंगे। मंगलवार को उन्होंने एनेक्सी में गृह विभाग की बैठक की। इस बैठक में डीजीपी, एडीजी, डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। नवरात्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर अहम बैठक की।
मंलवार को 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट बदल दी गई है। अब इस नेम प्लेट पर योगी आदित्यनाथ लिखा गया है। इससे पहले आदित्यनाथ योगी वाली नेम प्लेट लगाई गई थी।
दरअसल योगी आदित्यनाथ ने जिस नाम से मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, उसी को आधार बनाकर यह नेम प्लेट तैयार कराया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि खरमास होने की वजह से नाम को उल्टा लिखा गया था। लेकिन अब इसमें सुधार करते हुए योगी आदित्यनाथ वाली नेम प्लेट लगा दी गई है।
बता दें अभी सीएम योगी वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे हैं। खरमास होने की वजह से वे अभी सीएम हाउम में रहने नहीं जा रहे थे। अब नवरात्रों में सीएम योगी इस आवास में प्रवेश करेंगे।