सीएम अरविंद केजरीवाल कृषि कानून को लेकर करेंगे के बैठक, किसान नेताओं को विधानसभा में लंच के लिए किया आमंत्रित

राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली विधानसभा में किसान नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में सीएम केजरीवाल कृषि कानूनों तथा किसानों से जुड़े हुए अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

केजरीवाल ने इस बैठक में सबसे बड़े किसान नेताओं को कल दिल्ली विधानसभा में लंच पर आमंत्रित किया है. इस बीच कैबिनेट मंत्रियों के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी मौजूद रहेंगे। केजरीवाल किसान आंदोलन के की शुरुआत से ही किसानों के साथ मजबूती से खड़े हैं। वह कई बार केंद्र सरकार से किसानों की मांग पूरी करने की अपील कर चुके हैं।

दरअसल, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन अब तक जारी है. कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसीलिए आज 87वें दिन भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर भी डटे हुए हैं.  

केन्द्र सरकार इन कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, लेकिन प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

LIVE TV