सिर्फ 47 रुपये में खरीदें JioFi 4G राउटर, जानिए कहां और कैसे खरीदें
कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन लगने के बाद इंटरनेट का उपयोग लोगों में बढ़ गया था। ऑनलाइन क्लास से लेकर ऑफिस का काम सब वर्क फ्रॉम होम हो गया था। साथ ही साथ लोगों के पास खाली समय ज्यादा होने के कारण भी इसका उपयोग बढ़ गया था। ऐसे में इटंरनेट की खपत लोगों में बढ़ गयी थी। इसके चलते लोग फोन में रीचार्ज कराकर ऑफिस का काम और पढ़ाई पूरी रहे थे। आपको बता दें कि JioFi आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑफर लेकर आया है।
यदि आपको भी इंटरनेट का ज्यादा उपयोग पड़ता है तो JioFi आपके लिए बेस्ट ऑपशन हो सकता है। आप काफी सस्ते में JioFi खरीद सकते है। यदि आप भी हर महीने रिचार्ज करा कर परेशान हो चुके है तो अब सही समय है जब आपको जियो फाई लेने की प्लानिंग कर लेनी चाहिए। जियो के धमाकेदार ऑफर के बारे में बात करें तो JioFi 4G की एमआरपी 2,329 रुपये है। ऑफर में अंतर्गत इसको 999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
आपको ये जानकर खुशी होगी कि आप जियो फाई 4G को EMI पर भी खरीद सकते है। जियो फाई 4G Wi-Fi Router M2S ब्लैक सिर्फ 47 रुपये की EMI में घर ले जाने का मौका जियो आपको दे रहा है। इसे सीधे जियो की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। आपकी जानकरी के लिए आपको बता दें कि जियो फाई 4G Wi-Fi Router M2S ट्रू 3G स्पीड, वीडियो और एचडी वॉयस कॉल सपोर्ट है। 4जी डेटा और एचडी वॉयस 2G / 3G स्मार्टफोन पर भी चल सकता है। JioFi 4G 10 डिवाइस को कनेक्ट कर सकता है।
यह भी पढ़े: अलर्ट! WhatsApp के जरिए हो रहा scam, कहीं-आप भी ना हो जाए स्कैमर के शिकार