
बाहुबली से दुनिया में पोपुलर होने वाले एक्टर प्रभास की शादी की खबरे तो आए दिन आती रहती हैं। उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा जा चुका हैं। लेकिन आज तक उन सभी बातों को अफवाह बताया गया। प्रभास की फिल्म ‘साहो’ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। जो अब 30 अगस्त हो गई है। फिल्म साहो में साउथ के सुपरस्टार प्रभास अपने एक्शन का दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं में शूट किया गया है। साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय और मुरली शर्मा भी अहम किरदारों में हैं।
फ़िल्म के साथ ही खबर हैं की प्रभास जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। जी हां सूत्रों के मुताबिक पता चला हैं कि फिल्म ‘साहो’ की रिलीज़ के बाद प्रभास शादी कर लेंगे। लेकिन इस पूरे मामले में प्रभास की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फिल्म ‘साहो’ जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट दोगुना है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि प्रभास फिल्म रिलीज के बाद शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस खबर ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मचा दी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास सहो फिल्म की रिलीज के बाद कभी भी सात फेरे ले सकते हैं। प्रभास यूएस बेस्ड बिजनेसमैन की बेटी से शादी कर सकते हैं। इससे पहले प्रभास का नाम कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है। साल 2018 में ऐसी खबरें आई थी कि प्रभास साउथ हीरो के रिश्तेदार से शादी की खबर आई थी। यह कोई और नहीं बल्कि चिरंजीवी की भांजी निहारिका थीं। इन खबरों के जोर पकड़ते ही चिरंजीवी की भांजी ने खबरों को मात्र अफवाह बताया था।
गाजियाबाद पुलिस का बदमाशों के खिलाफ अभियान, एक घण्टे में 25000 के दो इनामी गिरफ्तार
उसके बाद ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद ऐसी खबरें आने लगी थी प्रभास और अनुष्का एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। यहां तक कि दिसंबर 2017 में दोनों की सगाई भी हो गई है। हालांकि दोनों स्टार्स ने इन सब बातों को अफवाह करार देते हुए सिर्फ अच्छा दोस्त बताया। वहीं ऐसा कहा गया कि ‘बाहुबली’ के दौरान प्रभास को शादी के करीब 6000 प्रपोजल मिले थे। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रभास की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है। इससे पहले इंटरव्यू के दौरान जब भी प्रभास से शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह उनका निजी मामला है। इस बारे में किसी से भी कुछ नहीं कहना चाहते।