साहब, मत मारिये, बच्चे को लग जायेगा, लेकिन नहीं रुकी पुलिस, बरसाती रही लाठी, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े हुए हैं। पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुसिल एक शख्स को पीटती हुई नजर आ रही है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह एक युवक बच्चे को गोद में लिए है और वह जोर से चिल्ला है और पुलिस युवक को पीटती जा रही है। वीडियो में कहते सुना जा सकता है वह बोल रहा है साहब, मत मारिये, बच्चे को लग जायेगा।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है। दरअसल, जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज निर्माण के चलते सरकारी आवासों के आसपास गंदगी, जलभराव व वाहनों की आवाजाही से सड़कों की बदहाल हालत पर कर्मचारी अपना विरोध जता रहे थे। इस दौरान जिला अस्पताल में हो रहे अवैध खनन से गुस्साए डॉक्टर व कर्मचारियों ने 9 दिसंबर को ओपीडी बंद कर गेट पर ही धरने पर बैठ गए।

इस बीच पुलिस और धरना दे रहे लोगों के बीच हाथापाई हो गई। आरोप है कि हड़ताल का नेतृत्व कर रहे कर्मी रजनीश शुक्ला ने अकबरपुर कोतवाल वीके मिश्रा का अंगूठा चबा लिया। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया।

पुलिस की इस हरकत पर कांग्रेस नेता ने हमला बोला है। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी वीडियो को शेयर करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा, “योगी जी, इस मासूम की चीखें आपको सोने कैसे दे रही है?”

LIVE TV