बाइक में फंस गयी साड़ी, गला घुटने से महिला की मौत
बुलंदशहर| गंगागढ़ प्याऊ के पास बाइक में साड़ी का पल्लू फंसने से महिला की मौत की खबर मिली है| बेहोशी की हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया| जहाँ उसकी मौत हो गई। हालाँकि, परिजन बिना पुलिस कार्रवाई के ही शव को लेकर घर लौट गये|
साड़ी का पल्लू बना मौत की वजह
खबर के मुताबिक शनिवार की दोपहर गंगागढ़ गांव निवासी जयंती अपने बेटे शशि के साथ बाइक से दवा लेने जा रही थी। शशि की बाइक अभी गांव से बाहर निकलकर प्याऊ के पास पहुंची ही थी कि अचानक जयंती की साड़ी का पल्लू बाइक के पहिए में फंस गया।
जयंती जब तक साड़ी संभालती उसके गला कसने के कारण दम घुटने लगा| वह बाइक से नीचे गिरकर बेहोश हो गईं। वहां पर मौजूद लोग महिला को लेकर अस्पताल भागे लेकिन रास्ते में ही जयंती ने दम तोड़ दिया।
प्रस्तुति : रवि गिरि