दलाई लामा से शादी का आशीर्वाद लेने पहुंचे सलमान और लूलिया!

सलमान खानमुंबई : दबंग सलमान खान ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के साथ मुलाकात की।

उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर भी थीं।

सोशल मीडिया में यह फोटो वायरल हुई है।

यह भी पढ़ें; रणबीर का दिल आया मुश्किल में, एकसाथ दो फिल्मों की शूटिंग करेंगे शुरू

खबरों के मुताबिक सलमान और लूलिया दिसंबर तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

लेकिन सलमान और लूलिया दोनों में से किसी ने अभी तक इस बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा है। दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है।

दरअसल सलमान कबीर खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की शूटिंग लद्दाख में कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ चीनी एक्ट्रेस जू जू नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें; सूरज और फवाद की ‘धड़कन’ बनेंगी श्रद्धा कपूर

साथ ही लूलिया अपनी डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग कर रही हैं जिसके लिए वह लद्दाख की कई जगहों पर जा रही हैं।

सलमान खान का गिफ्ट

हाल ही में सलमान ने लूलिया वंतूर को उनका स्केच ड्रा करके उन्हें गिफ्ट किया था। सलमान के इस अंदाज़ से लूलिया को काफी अच्छा फील हुआ। लूलिया ने कहा कि अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वह आपको कुछ गिफ्ट करे तो उस पल की कोई कीमत नहीं होती।

यह भी पढ़ें; अक्षय के साथ इन एक्‍टर्स ने शो करने से किया मना

लूलिया ने इस स्केच को बिना ये जानकारी दिए इन्स्टाग्राम पर शेयर किया कि ये सलमान ने तोहफा दिया है।

LIVE TV