अब सोनाक्षी के साथ सनी बिखेरेंगी ‘नूर’

सनी लियोनीमुंबई: पहली बार एक्ट्रेस सनी लियोनी और सोनाक्षी सिन्हा एक साथ काम करती नज़र आएंगी.

ये दोनों एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म ‘नूर’ में साथ नजर आने वाली हैं.

इस फिल्म में सनी एक ग्लैमरस एक्ट्रेस का रोल निभाएंगी.

यह भी पढ़ें; बेटी आलिया के साथ महेश भट्ट नहीं करेंगे काम

इस रोल में सनी सिर्फ कुछ देर के लिए ही अपनी  अदाओं से फैंस को एंटरटेन करेंगी.

क्योंकि इस फिल्म में सनी का सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस ही होगा.

यह भी पढ़ें; देखते रह जाएंगे, जब बनेगी रितिक और शक्ति की जोड़ी

सनी लियोनी का ट्वीट

सनी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोनाक्षी के साथ ‘नूर’ की शूटिंग मजेदार थी और मैं पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं.’

इससे साफ़ पता चलता है कि सनी और सोनाक्षी को एक साथ काम करके काफी अच्छा लगा.

साथ ही दोनों एक्ट्रेस की आपस में दोस्ती भी हो गई है.

यह भी पढ़ें; छह हालीवुड फिल्‍मों को प्रियंका की न लेकिन इस शो में करेंगी काम

‘नूर’ के डायरेक्टर सुनील सिप्पी हैं.

फिल्म में सोनाक्षी लीड रोल कर रही हैं.

वह एक पत्रकार का किरदार निभा रही हैं.

साथ ही फिल्म में शिबानी दांडेकर, कानन गिल और पूरब कोहली भी नजर आएंगे.

यह फिल्म सात अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी.

LIVE TV