छह हालीवुड फिल्मों को प्रियंका की न लेकिन इस शो में करेंगी काम
मुंबई। क्वांटिको गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की छह फिल्मों को भी ठुकरा दिया है।
आप को ये सुनकर बहुत अजीब लगेगा लेकिन यही सच है।
इन दिनों प्रियंका क्वांटिको के सीजन की शूटिंग में बिजी हैं और वह बहुत जल्द ही अपनी हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का प्रमोशन भी करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें; शाहरुख-आमिर की ऐसी बेइज्जती कभी नहीं हुई जैसी रजनीकांत ने कर दी
प्रियंका ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से इन फिल्मों के लिए न कह दिया है।
इसके बाद प्रियंका बहुत जल्द ही अपने नए हॉलीवुड प्रोजेक्ट रनवे पर काम शुरू करेंगी।
वह इंटरनेशनल शो ‘रनवे’ के 15 सीजन का हिस्सा बनने वाली हैं।
इस शो में वह जज बनेंगी।
यह भी पढ़ें; बजरंगी भाईजान के बाद अब सलमान होंगे ‘हनुमान द दमदार’
यह एक फैशन रियलिटी शो है।
बीते दिनों प्रियंका मुंबई आई थीं। वह संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, करण जौहर जैसे डायरेक्टरों से मिलीं लेकिन उन्होंने कोई भी फिल्म साइन नहीं की थी।
प्रियंका चोपड़ा का इंटरव्यू
प्रियंका ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों से मुंह नहीं मोड़ा है बल्कि हॉलीवुड की भी छह फिल्मों को न कहा है।
प्रियंका ने कहा कि वह एक फिल्म चुनना चाहती हैं जो सबसे बेहतर हो और अगले साल ही किसी फिल्म में काम करेंगी।
वह 70mm स्क्रीन पर काम करने वाली अदाकारा हैं जो कभी भी बॉलीवुड फिल्में करना नहीं छोड़ेंगी।
उन्होंने कहा, ‘मैं तो अपनी टीवी सीरीज़ भी 70mm स्क्रीन पर देखती हूं।’
बेवॉच स्टार प्रियंका ने कहा, ‘मैं सिर्फ एक एक्टर और प्रोड्यूसर नहीं हूं, बल्कि मैं एक कलाकार हूं जो हर तरह के रोल करना चाहती है। एक बार में कई प्रोजेक्ट्स करना चाहूंगी।’ लेकिन मैं एक समय में सिर्फ एक ही फिल्म करूंगी, जिससे अपना अच्छा प्रदर्शन कर सकूं।